अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक कमला हैरिस के बीच मुकाबला है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस धार्मिक सद्भाव के लिए सबसे लंबी यात्रा पर निकले पोप फ्रांसिस के निशाने पर आ गए। पोप फ्रांसिस ने दोनों की जमकर आलोचना की है। इमीग्रेशन और अबॉर्शन पर नीतियों को लेकर अमेरिकी वोटरों को नसीहत दी है। मतादाओं से पोप ने कहा कि आप कम शैतानी उम्मीदवार को वोट दें और राष्ट्रपति चुनें।
अर्जेंटीना के पोप ने आप्रवासियों को निर्वासित करने की योजना पर ट्रम्प की और गर्भपात अधिकारों के समर्थन पर हैरिस के स्टैंड को लेकर दोनों को ही आड़े हाथों लिया। सिंगापुर से रोम लौटते वक्त पोप ने कहा कि दोनों ही जीवन के खिलाफ हैं, चाहे वह प्रवासियों को बाहर करना हो या बच्चों को मारना। प्रवासियों के लिए दरवाजे बंद करने को पोप फ्रांसिस ने गंभीर पाप बताया। इसके साथ ही उन्होंने गर्भपात को हत्या के समान ठहराया। उन्होंने विस्तार से बताए बिना कहा कि अमेरिकी कैथोलिकों को नवंबर में मतदान करते समय कम बुरे उम्मीदवार को वोट करने की अपील की।

राष्ट्रपति का चुनाव को लेकर पोप फ्रांसिस ने कर दी बड़ी अपील
ram