पाली। पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 16 सितंबर, 2024 (सोमवार) को पाली जिले के आनन्द नगर स्थित गुरू पुष्कर जैन साधना केन्द्र पर भवन और भोजनशाला का शिलान्यास करेंगे।
गुरू पुष्कर जैन साधना केन्द्र के मंत्री केवलचंद कवाड़ ने बताया कि शिलान्यास समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एक विशाल पांडाल का निर्माण किया जा रहा है और राज्यपाल के स्वागत हेतु उच्च स्तर की तैयारियां की जा रही हैं।
कार्यक्रम की तैयारियों में कान्तिलाल धोका, लालचंद मेहता, अमरचंद संचेती, गौरव संचेती, नरेश मेहता, होशियारराज मेहता, दिनेश गोलेच्छा, सुमित कवाड़, संदीप कवाड़, विकास संचेती, दीपक चैपड़ा, चैनराज गोलेच्छा, मनोज कवाड़ सहित युवा मंडल के सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।