अलवर। नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर आमजन से मुलाकात की। जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज् में पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी मूलभूत सुविधाओं को भी पाने के लिए तरस रहा है। जूली बोले पर्ची वाली नई सरकार केवल कांग्रेस राज में जरूरतमंदों के लिए बनाई गई योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न मामलों में अपने आप को असहाय महसूस कर रही है और देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनो दौरों पर व्यस्त है।
नेता प्रतिपक्ष और अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने मालाखेड़ा क्षेत्र के गांव पूनखर में कांग्रेस राज में स्वीकृत हुए करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य भवन निर्माण के बाद ग्रामीणों को यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा उन्हें यहां स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।