दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। 5 सिंतबर को फैसला सुरक्षित रखने के बाद जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्वल भुइयां ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से फैसला सुना दिया। बेल मिलने के बाद कोर्ट का ऑर्डर मिलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री को तिहाड़ जेल (Kejriwal Tihar Jail Release) से रिहा कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के नेता बाकायदा जेल के बाहर उन्हें रिसीव करने के लिए मौजूद होंगे। दिल्ली के सीएम को हालांकि बेल शर्तों के साथ मिली है जिसमें सरकारी फाइलों पर साइन और दफ्तर न जाना शामिल है। आप ने इसे सत्य की जीत बताया तो बीजेपी उनसे कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए सीएम पद से इस्तीफा मांग रही है।

जेल से रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
ram