8 देशों के एयरफोर्स चीफ ने उड़ाया एक-दूसरे का फाइटर जेट, 20 राष्ट्र ने किया ऑब्जर्व, हैरतअंगेज कलाबाजी देख बोले रक्षा मंत्री- ये नंबर वन है

ram

भारतीय वायुसेना की पहली मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति 2024 जोधपुर के एयर फोर्स स्टेशन पर देखने को मिली। वायुसेना द्वारा आयोजित इस एयर एक्सरसाइज में भारत समेत आठ देश हिस्सा ले रहे हैं, जबकि 20 अन्य राष्ट्र इसे ऑब्जर्व कर रहे हैं। इंडियन एयर फोर्स के इस पहले बहुराष्ट्रीय तरंग शक्ति एक्सरसाइज में विदेशी वायु सेनाओं के चीफ ने भी शिरकित की।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तरंग शक्ति अभ्यास का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 से 14 सितंबर तक आयोजित डिफेंस एविएशन एक्सपो का भी उद्घाटन किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्प के साथ भारतीय रक्षा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। सेंसर, रडार, आदि क्षेत्र में भारत काफी हद तक आत्मनिर्भर हो गया है। आज के वक्त में जहां कई देश युद्ध कर रहे हैं वहीं भारत का लक्ष्य एकजुट रहकर एकसाथ आगे बढ़ना है। दुनिया बदल रही है और नयी चुनौतियां सामने आ रही हैं, ऐसे में हमें अपनी साझेदारी, सहयोग का दायरा बढ़ाना होगा। हमारी वायुसेना, और हमारा रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्प के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हल्के लड़ाकू विमान, सेंसर, राडार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर जैसी चीजों में हम बहुत हद तक आत्मनिर्भर हो चुके हैं, और इन क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ने के लिए हम प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *