सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों की भर्ती के लिए कैंप 15 सितंबर से

ram

झालावाड़। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्किल प्लेसमेंट के संयुक्त तत्वावधान में झालावाड़ जिले के ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन 15 सितंबर से किया जाएगा। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अकलेरा में 15 सितम्बर को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बकानी में 16 सितम्बर को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीमण्डी में 17 सितम्बर को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डग में 18 सितम्बर को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन में 19 सितम्बर को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर में 20 सितम्बर को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहर थाना में 21 सितम्बर को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुनेल में 22 सितम्बर को एवं नवीन भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ में 23 सितम्बर को 9 दिवसीय भर्ती कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं उर्त्तीण, आयु 19 से 40 वर्ष, लंबाई 167.5 से.मी. एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास, आयु 21 से 37 वर्ष एवं लंबाई 170 सेमी होने के साथ ही शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथियों में अपनी 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंवे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में चयनित अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को 14000 से 18000 रुपए मासिक वेतन तथा सुपरवाइजर को 18000 से 22000 मासिक वेतन पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन राष्ट्रीय कृत बैंकों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एसबीआई बैंक, येस बैंक, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ का किला, दिल्ली का लाल किला, कुतुब मीनार, गुड़गांव हीरो होंडा एवं जे.सी. बी. जयपुर, कंपनी में मानदेय दिया जाएगा अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 9680581471 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *