पाली। इन्क्युबेषन सेन्टर पाली में राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय के व्याख्याता एवं विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को आईस्टार्ट इनहाउस कार्यषाला का आयोजन किया गया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इन्क्युबेशन सेन्टर के प्रोग्रामर प्रवीण कुमार भाटी ने स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेशन स्पेस, फंड.रेजिंग, मार्केटिंग रणनीति एवं स्टार्टअप शुरू करने से पहले की मौलिक तैयारी, चुनौतियां एवं सरकार से प्राप्त प्रोत्साहन एवं उपलब्ध योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इन्क्युबेशन सेंटर के मेंटर विकास लोहार, जिला समन्वयक रविकांत शर्मा, राजू मेंशन ने बताया कि नवाचार एवं सकारात्मक सोच से स्टार्टअप सफलता प्राप्त कर सकते है।
साथ ही अपना स्टार्टअप किस प्रकार से शुरू किया जाए एवं उसे कैसे रजिस्टर किया जाए इसके बारे में भी जानकारी दी गई। वीरेंद्र आर्य ने रोबोट, सेंसर एवं थ्रीडी प्रिंटर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। वर्तमान में इन्क्यूबेषन सेन्टर राजकीय बांगड़ महाविद्यालय परिसर में संचालित है, जिसमे स्टार्टअप रजि.स्टर करने के पश्चात् इन्क्यूबेषन सेन्टर में एक साल के लिए बैठने की निषुल्क व्यवस्था इन्क्यूबेटर को प्रदान की जाती हैै। वर्तमान में पाली जिले में कुल 34 स्टार्टअप रजिस्टर हो चुके है। इस अवसर पर राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय पाली के व्याख्याता मोहम्मद अनवर एवं कुलदीप त्रिवेदी उपस्थित रहे।



