भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शिक्षको हेतु वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

ram

बालोतरा। भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय समावेशन और विकास विभाग द्वारा विद्यालय के शिक्षको को वित्तीय जानकारी देने के उद्देश्य से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन बालोतरा पंचायत समिति सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अगुबाई रिज़र्व बैंक के अधिकारी राजा राम बैरवा द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में बालोतरा जिला अग्रणी बैंक अधिकारी रमेश कालमा, नाबार्ड से महेंद्र सिंह तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक नाथी चौहान उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्रिसिल फाउंडेशन के एरिया मैनेजर चौखबा राम जी चौधरी द्वारा विभिन्न वित्तीय जानकारी प्रदान की गयी जिसमे जीवन बीमा, बचत एवं विभिन पहलुओ पर चर्चा की गयी।
रिज़र्व बैंक के अधिकारी राजा राम बैरवा द्वारा संबोधन में बैंक से सम्बंधित विभिन्न योजनाओ तथा धोखाधड़ी से बचने के उपाय के बारे में बताया गया साथ ही बैंकिंग लोकपाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में बालोतरा जिले के विभिन्न स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन से पूर्व शिक्षको के विभिन सवालो के जवाब दिए गए तथा उनसे आग्रह किया गया की वो अपनी स्कूल में विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षर बनाने में अपना योगदान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *