बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला रहता है शांत

ram

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होना है। वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। जिन्होंने आखिरी टेस्ट मैच मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। बांग्लादेश टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से विजयी होकर आई है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार उनकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज में मात दी है। जिससे बांग्लादेश टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है।

इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी नजरें होंगी। दरअसल, रोहित शर्मा का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ ज्यादातर शांत रहता है। रोहित इस टीम के खिलाफ एक भी शतकीय या अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए हैं। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रन का रहा है। रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट साल 2015 में खेला था। उन्होंने 3 मुकाबले खेले हैं और इसकी 3 पारियों में सिर्फ 33 रन ही बनाए हैं। जबकि उनकी औसत 11 की रही है। रोहित के टेस्ट करियर का सबसे खराब औसत बांग्लादेश के खिलाफ ही रहा है। ऐसे में वह इस सीरीज में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे। वहीं रोहित शर्मा के चेन्नई में आंकड़ें की बात करें तो, रोहित ने यहां पहला टेस्ट 2021 में खेला था। जबकि आखिरी वह 2021 में ही एमए चिदंबरम स्टेडियम पर टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *