सवाई माधोपुर। माननीय प्रभारी मंत्री 11 एवं 12 सितम्बर, 2024 को सवाई माधोपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री बजट घोषणाओं के तहत कराए जाने वाले कार्यो के लिए भूमि आवंटन, सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, एनिकट, नहरो एवं अन्य सरकारी सम्पŸिायों की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार कर राज्य स्तर पर स्वीकृति हेतु प्रेषित करने तथा वर्षा के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही जिन स्थानों पर वर्षा जलभराव के कारण अभी तक समस्या बनी हुई है उन स्थानों का दौरा करेंगे।
जिले में विभिन्न विभागों के जिन कार्यो का लोकार्पाण, शिलान्यास, उद्घाटन तत्काल किया जा सकता है उनकी सूची बनाने, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों इत्यादि के लिए 3 करोड़ रूपए की स्वीकृति की घोषणा के पेटे एस्टीमेंट तैयार कर राज्य स्तर को प्रेषित करने तथा 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
प्रभारी मंत्री जिले के दो दिवसीय दौरे पर
ram


