चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू अ) सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने मंगलवार को जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं समीक्षा की। बैठक में उन्होंने एक एक कर विभागीय कार्यों, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों, भूमि आवंटन आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर आए परिवादों का भौतिक सत्यापन करने की निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बारिश की वजह से हुए विभिन्न नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, यूआईटी, नगर परिषद को बारिश में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के नुकसान का आंकलन करने एवं आवश्यक पेंच वर्क, मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के बाहर लोक सूचना, सेवाओं का विवरण संबंधित बोर्ड लगाने, परिवादो के संबंध में रसीद बुक रखने, कार्यालय को सुव्यवस्थित रखने आदि निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित उद्घाटन व शिलान्यास की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में आए परिवादों, उनके समाधान, उल्लेखनीय कार्यों की सक्सेस स्टोरी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए औषधियों की पर्याप्त मात्रा रखी जाए। उन्होंने नगर परिषद को शहर में फॉगिंग करवाने के निर्देशित दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय अधीक्षक अपने अधीनस्थ कार्यालयों का समय समय पर औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति व व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का समय पर निस्तारण करने, संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिए। इसी प्रकार लाइट्स पोर्टल पर पेंडिंग केस का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एस के सिंह ने पीएम सूर्य घर योजना और कुसुम योजना की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने के लिए आमजन को प्रेरित करने को कहा।
बैठक में समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक अशिन शर्मा ने जिला स्तर पर प्रस्तावित इन्वेस्टमेंट समिट के बारे में जानकारी दी।
बैठक में डीएफओ विजय शंकर पांडे, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, डीपीएम राजीविका डॉ महेंद्र मेहता, एस ई पीडब्ल्यूडी बालेंद्र सिंह, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



