जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

ram

स्वास्थ्य विभाग आमजन को मौसमी बिमारियों, मलेरिया एवं डेंगु के प्रति करें जागरूक : जिला कलक्टर

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि नगर परिषद नियमित रूप से आवारा पशुओं के धडपकड की कार्यवाही जारी रखें। उन्होने पिछले 06 माह से अन्नपुर्णा रसोई के संचालकों के भुगतान नही होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नियमित भुगतान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ शहर में क्षतिग्रस्त सड़को के पेचवर्क के कार्य कर अपडेट रिपोर्ट से अवगत करावानें को कहा।
जिला कलक्टर यादव ने मौसमी बिमारियों, मलेरिया एवं डेंगु की समीक्षा करते हुए मलेरिया एवं डेंगु पर प्रभावी रोकथाम के लिए फोगिंग करने, एंटीलार्वा गतिविधियों को बढाने, जल भराव क्षेत्रों में दवा छिडकाव करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने कहा कि मौसमी बिमारियों, मलेरिया एवं डेंगु के प्रति आमजन को जागरूक करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी ने जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि जिले में 01 जनवरी से 28 मलेरिया एवं 49 डेगुं के केस मिले है। जिसमें सर्वाधिक केस रिफाईनरी क्षेत्र से प्राप्त हुए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने विभागों के संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई, सर्तकता पर लंबित प्रकरणों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्हाने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
ये रहे उपस्थित
जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में नगर परिषद आयुक्त मघराज डुडी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के धीक्षण अभियंता मनु शर्मा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *