कोटा। साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मौसमी बीमारियों की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए कि बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए सभी इंतजाम दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए। नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्थाएं प्रभावी बनाई जाएं, साथ ही मार्गों को कैटल फ्री बनाने के लिए समुचित कार्रवाई की जाए।
सम्पर्क पोर्टल पर परिवादों के निस्तारण की स्थिति की सराहना करते हुए सभी प्रकार की पेंडेंसी को निस्तारित करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा छात्रावासों के निरीक्षण और पाई गई खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यालयों में सोलर सिस्टम के लिए एस्टीमेट बनाने और बजट संबंधी आवश्यक स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिएं। विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

मौसमी बीमारियांे से निपटने के दुरूस्त रखें इंतजाम, समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
ram


