झालावाड़। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी बुधवार, 11 सितम्बर को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगे।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रभारी मंत्री 11 सितम्बर को प्रातः 8.30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे झालावाड़ पहुंचेगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, वर्षा व अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा, रोजगार उत्सव की तैयारियों, प्रस्तावित लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा विधानसभावार स्कूल, कॉलेज इत्यादि संबंधी घोषणाओं के एस्टीमेट के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात् सायं 5 बजे बारां के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 11 सितम्बर को रहेंगे झालावाड़ के दौरे पर
ram


