Jacqueline Fernandez ने सोशल मीडिया पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

ram

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज जैकलीन बॉलीवुड की सबसे बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक है। अभिनेत्री ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है। जैकलीन ने कई हिट फिल्में दी है। जैकलीन फर्नांडिज अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। फिल्मों के अलावा जैकलीन अपनी निजी जिंदगी के चलते छाई रहती है। दरअसल, जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर संग अपने कथित रिश्ते की वजह से चर्चा में बनीं रहती है। इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने वीडियो शेयर किया, जिसके चलते एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है। जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि जैकलीन गार्डन में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के हाथ में एक नोट बुक है और वो उस पर कुछ नोट्स लिखती हुई दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने लिखा, “मैं काफी हूं। मेरे लिए”। इस वीडियो को देखकर फैंस भी कंफ्यूज हो गए, आखिर वो कहना क्या चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *