राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश

ram

जयपुर। राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने गैल गैस के कार्यकारी निदेशक विलिन पुरुषोत्तम जुंके को 32 लाख 50 हजार रुपये का लाभांश चैक प्रदान किया।आरएसजीएल के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के आर एस पी सी एल और गैल गैस की बराबरी की भागीदारी है। डीजीएम विवेक रंजन व विवेक वास्तव ने बताया कि राजस्थान स्टेट गैस द्वारा 65 लाख का लाभांश दिया जा रहा है। सीएफओ दिप्तांशु पारीक व डीएम आईटी गगन दीप राजोरिया ने बताया कि राजस्थान स्टेट गैस लगातार लाभ में काम कर रहा है और सीएनजी पीएनबी सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *