जयपुर। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के पिनान स्थित डायवर्जन पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा अगुवाई में पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल माथुर ने रेस्ट एरिया में कदम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने वन मंत्री संजय शर्मा द्वारा प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम होने के साथ आमजन के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में सभी व्यक्तियों महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धरती को हराभरा करके ही शुद्ध वातावरण बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना नैतिक दायित्व समझते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

वन मंत्री की अगुवाई में हुआ सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का स्वागत
ram