पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर में दो दिवसीय युवा नाट्य समारोह शनिवार से

ram

उदयपुर। जवाहर कला केन्द्र, जयपुर और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में दो दिवसीय युवा नाट्य समारोह शनिवार से शुरू होगा। जवाहर कला केन्द्र की युवा नाट्य निर्देशक अनुदान योजना 2023-24 के अंतर्गत चयनित युवा निर्देशकों के नाटकों का मंचन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के दर्पण सभागार में किया जाएगा। 7 सितंबर को सायं सात बजे देशराज गुर्जर के निर्देशन में ‘गोरधन के जूते’ नाटक होगा। भरपूर हँसाने वाला यह नाटक दर्शकों को लोक जीवन के नजदीक ले जाता है। वहीं 8 सितंबर को सायं सात बजे अनुराग सिंह राठौड़ के निर्देशन में वरिष्ठ साहित्यकार मनीषा कुलश्रेष्ठ की कहानी पर आधारित ‘कठपुतलियां’ नाटक होगा। लोक कलाकारों के जीवन दशा को दर्शाने वाला यह नाटक हँसाने के साथ जीवन की गंभीर सीख देता है। जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने बताया कि केन्द्र के आउटरीच प्रोग्राम के तहत यह आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *