अनंत चतुर्दशी जुलूस की तैयारियों की समीक्षा

ram

कोटा। अनंत चतुर्दशी महोत्सव जुलूस की तैयारी की समीक्षा बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आईजी पुलिस रेंज रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि अनंत चतुर्दशी का परंपरागत पर्व कोटा की खास पहचान रहा है, इसे भव्य रूप में कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर पूरी गंभीरता बरती जाए। कानून एवं व्यवस्था से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण सूचना समय पर दी जाए।
आईजी रविदत्त गौड़ ने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी गंभीरता के साथ निभाए। कंट्रोल रूम में लाइजन ऑफिसर उपलब्ध रहें जो प्राप्त सूचनाओं पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। गलत सूचनाओं, अफवाहों को फैलने से रोकने का भी प्रभावी प्रबंधन किया जाए।
जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि विभिन्न विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं उसके अनुसार उन्होंने अपना कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार अनंत चतुर्दशी पर्व को सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने केईडीएल अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत सुरक्षा के लिहाज से जुलूस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सघन निगरानी रखी जाए। लटके, ढीले तार, ट्रांसफार्मर वगैरह को सुरक्षित किया जाए। स्वागत द्वारों में लोहे के पाइपों को जांच लिया जाए कि कहीं से करंट प्रवाहित तो नहीं हो रहा।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कल से शुरू हो जाएगी। शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाली प्रतिमाओं, पंडालों की सुरक्षा के लिए वॉलिंटियर्स की भी मदद ली गई है। अभय कमांड सेंटर के माध्यम से स्थितियों पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों से भी जाब्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। थाना, बीट स्तर पर संबंधित व्यक्तियों के साथ समन्वय रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अखाड़ों के लाइसेंस समय पर जारी किए जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान ना आए इसका भी ध्यान रखते हुए कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उनके स्तर पर अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया। बैठक में एडीएम प्रशासन मुकेश कुमार चौधरी, सीईओ जिला परिषद अशोक त्यागी, एडीएम कृष्णा शुक्ला, केडीए सचिव कुशल कुमार कोठारी, क्षेत्रीय उपनिदेशक स्थानीय निकाय अनुपमा टेलर, नगर निगम उत्तर आयुक्त अनुराग भार्गव, नगर निगम दक्षिण आयुक्त सरिता एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *