चित्तौड़गढ़। जिले मे पिछले 24 घण्टे से जिले मे एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। आज बुधवार प्रातः 8 बजे तक जिले मे सबसे ज्यादा वर्षा बडीसादड़ी मे 73 एमएम एवं सबसे कम कपासन मे 5 एमएम बारिश दर्ज की गई। कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में आज बुधवार को प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 53 एमएम, बस्सी 24, गंगरार 33, राशमी 18, कपासन 5, बेगूं 41, निंबाहेड़ा 54, भदेसर 68, डूंगला 53, बड़ीसादड़ी 73 एवं भोपालसागर मे 7 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में एक जून से 4 सितम्बर तक वर्षा की स्थिति
जिले मे एक जून से 4 सितंबर बुधवार प्रातः 8 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश भैंसरोडगढ़ में 873 एमएम व सबसे कम गंगरार मे 578 एमएम दर्ज की गई। कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में 4 सितंबर बुधवार को प्रातः 8 बजे तक चित्तौड़गढ़ में 699, बस्सी 644, गंगरार 578, राशमी 802, कपासन 701, बेगूं 758, निंबाहेड़ा 785, भदेसर 713, डूंगला 702, बड़ीसादड़ी 602, भैसरोडगढ़ 873 एवं भोपालसागर मे 790 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
जिले मे एक बार फिर मानसून मेहरबान जिले मे सबसे ज्यादा बड़ीसादड़ी मे 73 एमएम व सबसे कम कपासन 5 एमएम बारिश
ram