जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 28 सितम्बर, 2024 को प्रस्तावित वर्ष 2024 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय चन्द्रशेखर शर्मा के निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर पुखराज गहलोत द्वारा प्रभारी अधिकारी राजस्व लोक अदालत (अपर जिला कलेक्टर संख्या-03) जोधपुर, नोडल अधिकारी तामील प्रकोष्ठ सहायक पुलिस आयुक्त प्रोटोकॉल, जोधपुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सचिव गहलोत द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय में लंबित प्रकरणों एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करने तथा निस्तारण के प्रयास करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए न्यायालय से जारी सम्मन, नोटिस की तामील त्वरित रूप से अधिक से अधिक प्रभावी रूप से कराने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग, जोधपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जोधपुर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम, जोधपुर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित
ram


