जिले के हाथकरघा कलाकारों को पुरस्कृत करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

ram

जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा जिले के हाथकरघा क्षेत्र की समिति व श्रेष्ठ बुनकरों की कला को प्रोत्साहित एवं संरक्षण प्रदान करने के लिये उनके उत्कृष्ट उत्पादों को जिला स्तर पर पुरस्कृत करने की योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) की अध्यक्षता में किया जाना प्रस्तावित है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर के महाप्रबन्धक ने बताया कि प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के इच्छुक व्यक्तिगत बुनकर अपना आवेदन पत्र निःशुल्क जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, न्यू पावर हाऊस रोड, जोधपुर से कार्य दिवस में प्राप्त कर उसे पूर्ण भरकर बुनकर पहचान पत्र, स्वयं की कर्घे पर बुनाई का कार्य करते हुये की रंगीन फोटो, पिछले तीन साल में क्रय किये गये कच्चे माल के बिलो की छाया प्रति इस कार्यालय में 15 अक्टूम्बर तक जमा करा सकेगे।
उन्होंने बताया कि विजेता बुनकरों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में राशि रूपये क्रमशः 5100, 3100, 2100 एवं 1100 रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर (दुरभाष नं. 0291-2431937, 8740811715) में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *