-स्कूल में बच्चों से मिले अध्ययन की ली जानकारी
पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने मंगलवार को जिले के गुंदोज और गुड़ा एंदला में पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां दवाईयो, इलाज, रजिस्टर, मरीजों की संख्या, मौसमी बीमारियों, विभिन्न रजिस्टर संधारण, उपस्थिति, काउन्टर, साफ सफाई आदि की जानकारी ली और वहां मौजूद मरीजों से बात कर उपलब्ध व्यवस्थाओ का फीडबैक लिया और उनके हाल चाल जाने। साथ ही मौके पर मौजूद चिकित्साकर्मीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला कलक्टर मंत्री ने गुड़ा एंदला में ही सीनियर सैकण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया और स्कूल की विभिन्न व्यवस्थाओं को रजिस्टर का अवलोकन, स्टॉफ की जानकारी लेने के साथ ही क्लास में जाकर पढाई के बारे में जानकारी ली और बच्चों से अध्ययन के सम्बन्ध में रोचक सवाल पूछे और मौके पर मौजूद शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये।



