किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम प्रारम्भ होगा

ram

-प्रथम चरण में राज्य से 100 प्रगतिशील युवा कृषकों को इजराइल एवं अन्य देशों में प्रशिक्षण

भीलवाड़ा। वर्ष 2024-25 में किसानो की क्षमता वृद्वि के लिए नाॅलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत-विदेष प्रषिक्षण हेतु प्रथम चरण में भीलवाडा खण्ड से 09 प्रगतिषील कृषको को इजराइल या अन्य देषों में प्रषिक्षण हेतु भेजा जाएगा।

संयुक्त निदेशक उद्यान ने बताया कि इस हेतु इच्छुक कृषक राज किसान साथी पोर्टल पर 10 सितम्बर तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। इस हेतु कृषक कृषि विभाग से जिला या राज्य स्तर पर पुरस्कृत हों, पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, वाटर यूजर एसोसिएशन, कृषि मंडी आदि में विगत 10 वर्षो से किसी पद पर रहा हो या एफपीओ का सदस्य हो, 50 वर्ष से कम आयु वाले किसान के पास वैध पासपोर्ट होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कृषक पिछले 10 साल से अपने नाम कम से कम 1.0 हैक्टेयर भूमि में खेती कर रहा हो, कृषक द्वारा उच्च कृषि तकनीक यथा संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पम्प, ड्रोन, फर्टिगेषन, आॅटोमेषन, फार्म पौण्ड/डिग्गी अपनाई जा रही हो तथा पषु पालन क्षेत्र में 10 वर्षो से डेयरी/पशुपालन के पेषे से जुड़ा हो। कृषक वास्तविक रूप से कम से कम 20 गाय, भैंस की डेयरी या 10 ऊंट, 50 भेड, बकरी का स्वामित्व रखता हो, कृषक के विरूद्ध पूर्व एवं वर्तमान में संज्ञेय अपराध के प्रकरण लम्बित न हो एवं कृषक कम से कम माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यता धारक हो।

कृषकांे का कृषि, उद्यानिकी एवं दुग्ध उत्पादक/पषुपालन क्षेत्र के मापदंडों के आधार पर कमेटी द्वारा चयन कर राज्य स्तर पर भिजवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *