-संपर्क पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें : नानूराम सैनी
बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने कहा कि राज्य सरकार के संपर्क पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जाए, शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए। उन्होंने जनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त विभिन्न विभागों के परिवादों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों को लंबित रखने वाले विभागों को तुरंत निस्तारण करने की बात कहीं एवं सभी विभागों को तुरंत प्रभाव से ई फाइल पोर्टल पर लंबित फाइलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने ई फाइलिंग के डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के साथ सभी अधिकारियों को अपने अधिनस्थ कार्मिकों की आईडी को मैप करवाने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को मौसमी बिमारियों के बढते प्रभाव को कम करने के लिए जल भराव क्षेत्रों में दवाओं का छिडकाव करने, एण्टीलार्वा गतिविधियों के साथ फोगिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी कार्मिको के कार्यालय समय पर उपस्थित रहने, नाकारा सामान का उचित निस्तरण करने के साथ कार्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होने नगर परिषद द्वारा क्षतिग्रस्त सड़को के पेचवर्क के कार्य को प्रारंभ नही करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, जोधपुर विद्युत वितरण निगम से अधीक्षण अभियन्ता सोनाराम पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मनु शर्मा समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे।



