जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित

ram

बूंदी। मेला ढोने की प्रथा से मुक्ति के लिए लागू एमएस एक्ट 2013 के प्रावधानों की क्रियान्विति के लिए गठित जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें हाथ से मैला उठाने वाले व्यक्तियों को लेकर किए गए सर्वे के संबंध में विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सदस्य सचिव की ओर से सर्वे रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
उन्होंने बताया कि बैठक में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति सर्वे से वंचित रह गया हो तो अपनी आपत्ति/सर्वे प्रपत्र ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित पंचायत समितियों में एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित नगर परिषद,नगर पालिकाओं में 15 कार्यदिवस में प्रस्तुत कर सकते हैं। समिति की सदस्य दीपिका बुरट ने बताया कि जिले में वर्तमान में हाथ से मैला ढ़ोने का कार्य कोई भी व्यक्ति नहीं करता है।
बैठक में सदस्य सचिव जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे जिला परिषद के द्वारा पंचायत समितियों के माध्यम से करवाया गया है। शहरी क्षेत्रों का सर्वे नगर परिषद, नगर पालिकाओं के द्वारा किया गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे में हाथ से मैला ढ़ोने वाला कोई व्यक्ति नहीं मिला।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगजीवन कौर, उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग बैजनाथ भील,समिति की सदस्य भंवर सिंह हाडा, शिवराज मीणा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *