झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सम्पर्क पोर्टल सहित जनसुनवाई में आमजन द्वारा की गई शिकायतों का शत-प्रतिशत कम से कम अवधि में निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर कोई भी प्रकरण 30 दिन से अधिक की अवधि तक लम्बित नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ई-फाईलों का निस्तारण भी सभी अधिकारी कम से कम समय में कराएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लें अन्यथा लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस दिए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लाइट्स पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगर परिषद् झालावाड़ एवं नगर पालिका झालरापाटन के अधिकारियों को उनके निकायों से संबंधित शहरी क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने दोनो निकायों के अधिकारियों को अवैध मांस की दुकानों का चिन्हीकरण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पशुपालन, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जल संसाधन, स्वास्थ्य, मेडिकल कॉलेज एवं रसद विभाग के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
ram


