बूंदी। पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी राजकीय कार्य ई फाइलिंग के जरिए ही संपादित किए जाएं। साथ ही फाइलों के निस्तारण के लिए निर्धारित औसत समय को भी कम किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन को पेयजल आपूर्ति समय पर मिले। निर्धारित समय के अनुसार ही जलापूर्ति हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब हैंडपंप की शिकायत मिलने पर उसका प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होंने बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कृषि कनेक्शन जारी करने की गति को बढ़ाया जाए। साथ ही इस कार्य की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खराब ट्रांसफार्मर को राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवधि में बदला जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली विभाग के लिए प्रस्तावित तीन जीएसएस के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव भिजवाए जाएं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सर्वे कार्य नियमित जारी रखा जाए। इसके अलावा एंटी लार्वा गतिविधियां नियमित हो और फोगिंग करवाई जाए। उन्हांेने निर्देश दिए कि सड़कों के छोटे गढ्ढों को मिट्टी से भरवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किए गए पौधारोपण की जियो टैगिंग आवश्यक रूप से करवाई जाए। सीएमओ और लोकायुक्त से प्राप्त होने वाले पत्रों के जवाब शीघ्र भिजवाएं जाएं।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता इंद्रजीत सिंह मीणा, विद्युत निगम एसई केके शुक्ला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

‘पानी, बिजली, चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न’
ram