पशुगणना के लिए कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

ram

झालावाड़। 21वीं पशुगणना हेतु शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र झालरापाटन में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 116 प्रगणक एवं 23 सुपरवाईजरों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी रही। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भावना झाला ने उपस्थित प्रगणकों एंव सुपरवाईजरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग के कार्मिक पशुगणना के कार्य में भाग लेकर किसानों की आय दुगुनी करने के संकल्प में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पशुगणना का कार्य काफी महत्वपूर्ण है तथा सही पशुगणना किया जाना आवश्यक है। जिससे पशुपालन से संबंधित विभागीय योजनाओं की क्रियान्वति में लाभ मिलता है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टी. ए. बन्सोड ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भारत सरकार द्वारा सम्पादित की जाने वाली 21वीं पशुगणना में सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नाबार्ड के उपमहाप्रबन्धक वासुदेव मीणा, ंपंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र झालरापाटन के निदेशक एल. एल. मीणा व आरसेटी के निदेशक चन्द्रशेखर सुमन, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी उपस्थित रहे। इस दौरान पशुचिकित्सा अधिकारी मास्टर ट्रेनर डॉ. उमेश जिन्दल द्वारा प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया। अन्त में उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ. चन्द्रप्रकाश सेठी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *