कोटा। कंज्यूमर केयर अभियान के अंतर्गत मिठाई, सुखे मेवे, बेकरी उत्पादों के साथ डिब्बा तौलते पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी के निर्देशन में निरीक्षक कार्यालय विधिक माप विज्ञान अधिकारी लोकेश कुमार मीणा तथा प्रवर्तन अधिकारी संन्ध्या सिन्हा ने बेकवेल बेकर्स एण्ड कन्फेक्शनर्स, गुमानपुरा, संतोष बेकर्स एण्ड कन्फेक्शनर्स, गुमानपुरा, मोटोज बेकरी, गुमानपुरा आदि मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर अनियमितताएं पाए जाने पर पीसीआर रुल्स के तहत बेकवेल बेकर्स एण्ड कन्फेक्शनर्स का 5000 रुपये, संतोष बेकर्स एण्ड कन्फेक्शनर्स का 5000 एवं मोटोज बेकरी का पीसीआर रुल्स के तहत 5000 रूपये एलएम एक्ट 24 के तहत 2000 रुपये का चालान किया गया।

कंज्यूमर केयर अभियान में जुर्माना वसूला
ram