कोटा। जिला न्याय क्षेत्र में निष्पादन न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक कर्मचारियों का शुक्रवार को जिला न्यायालय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश, महिला उत्पीडन, प्रकरण सं. 2, कोटा धर्मराज मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, क्रम-7 अमित दवे व विशेष प्रशिक्षक के रूप में विशिष्ठ न्यायाधीश, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अ.नि.प्र) कोटा मनोज गोयल ने कर्मचारियों को संबंधित कानून एवं कार्यवाहियों की जानकारियां दीं। वरिष्ठ कर्मचारी मांगीलाल कुशवाह एवं हेमन्त मालवीय ने अपने अनुभव साझा किए। जिला मुख्यालय से बाहर के न्यायिक कर्मचारी प्रशिक्षण से ऑनलाईन जुड़े।

न्यायिक कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
ram