-भ्रमण, रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई
पाली। पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह का माह सितम्बर 2024 में पाली संभाग के विभिन्न जिलों का निरीक्षण व भ्रमण करेंगे जिसमें पाली जिले में तीन, जालोर, सांचौर व सिरोही में दो-दो जगहों का भ्रमण व निरीक्षण किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त के निजी सचिव ने बताया कि गुरुवार, 5 सितम्बर को पाली जिले के उपखंड क्षेत्र सोजत ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई करेंगी। इसी प्रकार 6 सितम्बर को पाली जिले के प्रशासनिक वार्षिकी निरीक्षण उपखंड कार्यालय सोजत, 10 सितंबर को पाली जिला स्तरीय अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक, 11 सितम्बर को जालोर जिले के विकास कार्यों का निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम, 12 सितम्बर को जालोर जिले के भीनमाल उपखंड स्तरीय जनसुनवाई, रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम, 19 सितम्बर को सांचौर जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक व रात्रि विश्राम, 20 सितंबर को सांचौर जिले के बागोड़ा उपखंड में रात्रि चौपाल व रात्रि विश्राम, 26 सितम्बर को सिरोही जिला कारागृह का वार्षिक निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम एवं 27 सितम्बर को सिरोही जिले के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगी।