नगर निगम ग्रेटर द्वारा 28 अगस्त 2024 से 28 सितम्बर 2024 तक अभियान चलाकर जोन एवं वार्ड स्तर पर फोगिंग

ram

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा मानसून में मच्छर जनित मौसमी बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम, के लिये नगर निगम ग्रेटर द्वारा एक माह के लिये अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत 28 अगस्त से दो पारियों में जोन/वार्डवाईज अभियान चलाकर फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व एंटीलार्वा गतिविधियां करवाई जावेगी। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि मानसून पश्चात् मच्छर जनिक मौसमी बीमारियां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण हेतु 28 अगस्त से दो पारियों में अभियान चलाकर वार्डवाईज 3 टीम गठित कर फोगिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व एंटीलार्वा गतिविधियां करवाई जावेगी।
आयुक्त ने बताया कि आमजन से कॉल सेन्टर से प्राप्त शिकायतों मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग प्रथम, द्वितीय व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से प्राप्त शिकायतों पर भी फोगिंग, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव व एंटीलार्वा गतिविधियां करवाकर शिकायतों का निस्तारण करवाया जायेगा। आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने आमजन से अपील की कि वे अपने घर, दुकान, कार्यालय, परिसर इत्यादि के बाहर कूडे, कबाड, टायर, नारियल के खोल, टंकी, गढढों इत्यादि में पानी एकत्रित ना होने दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *