संन्यास के बाद अब इस लीग से जुड़े शिखर धवन

ram

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद वो सोमवार 26 अगस्त को लीजेंड्स लीग क्रिकेट से जुड़ गए हैं। 38 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज अब आईपीएल के बाहर टी20 लीग में हिस्सा ले सकते हैं। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 12,286 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। शिखर धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट से जुड़ने पर कहा, मेरा शरीर अभी भी खेल की मांगों के लिए तैयार है। मैं अपने निर्णय से सहज हूं और क्रिकेट मेरे व्यक्तित्व का अभिन्न अंग है। ये मुझसे कभी भी नहीं छूटेगा। मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने फैंस का मनोरंजन जारी रखने के लिए उत्सुक हूं। हम साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे।

वहीं लीजेंड्स लीग के सह संस्थापक रमन रहेजा ने लीग में शिखर धवन का स्वागत किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, शिखर धवन के हमारे साथ जुड़ने से हम रोमांचित हैं। उनका अनुभव और स्वभाव निस्संदेह टूर्नामेंट को आगे बढ़ाएगा और फैंस का मनोरंजन करेगा। हम उन्हें क्रिकेट के अन्य दिग्गजों के साथ एक्शन में देखने के लिए उत्सुक हैं। ये दिग्गज क्रिकेटरों के लिए दूसरी पारी के रूप में हमारे पोजिशन को और मजबूत करेगा। बता दें कि, लीजेंड्स क्रिकेट लीग का नया सीजन सितंबर 2024 में शुरू होने जा रहा है। जिसमें रिटायर्ड क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इनमें एरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल और हाशिम अमला जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *