भाजपा की जिलास्तरीय बैठक में सदस्यता अभियान का आयोजन

ram

टोंक। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता एवं पूर्व प्रदेश मंत्री सुनील कोठारी की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को यहां एक निजी विद्यालय में किया गया। बैठक की शुरूआत में सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील जैन ने इस अभियान की योजना पर प्रकाश ड़ालते हुए बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर आगामी 1 सितम्बर से पार्टी द्वारा 8800002024 नंबर जारी कर मिस कॉल के माध्यम से नये सदस्य को जोड़ा जा सकेगा। उन्होने बताया कि इसके अलावा नमो एप एवं पार्टी की वैबसाईट पर जाकर भी सदस्यता ली जा सकती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि आज़ पार्टी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है तथा आगे निरंतर हमारा परिवार बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि इसी परिवार की ताक़त के बल पर देश में नरेन्द्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने है।

मेहता ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाया जाना है, और हर बूथ पर पर 200 की संख्या होगी, जहां 18 वर्ष से अधिक आयु का हर नागरिक हमारी पार्टी का सदस्य बन सकता है। मेहता ने कहा कि ऑनलाईन सदस्यता अभियान के साथ इस बार सिमित कनेक्टविटी वाले प्रदेशों मे ये अभियान पेपर फार्म से भी चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी का सपना है कि इस अभियान द्वारा राष्ट्रीय स्तर से लेकर हर प्रदेश, गांव, शहर तथा बूथ तक पार्टी का व्यापक विस्तार हो। उन्होने बताया कि इस अभियान को लेकर जिला बैठक के बाद अब आगामी 3 दिनों में प्रत्येक मण्डल स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाना है। उन्होने देवली-उनियारा से आये मण्डल अध्यक्षों से कहा कि अब आपके क्षेत्र में उप-चुनाव है, और यह अभियान हमारे लिए एक मौका है, जिससे हर घर, हर परिवार से लोगों को जोडक़र भाजपा की चुनाव में जीत सुनिश्चित करेंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री सुनील कोठारी ने कहा कि इस अभियान द्वारा पार्टी अपनी विचारधारा से जुड़े लोगों को अपने परिवार में शामिल करने जा रही है, इस परिवार के हर सदस्य का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा निरंतर एवं सतत रहते हुए खुद को क्रियाशील बनाये रखती है। कोठारी ने कहा नदी ज़ब तक जीवित है, ज़ब तक उसमे पानी आता रहे यही हमारे साथ है, हम पुरानों के साथ साथ नए सदस्य बनाकर निरंतर बढ़ सकते है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, सतीश चंदेल मण्डल अध्यक्ष संत कुमार जैन, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, ओम पांडे, रामजस, रमेश गढ़वाल, अनिल शर्मा, पंडित महावीर शर्मा, धर्मराज चौधरी, हेमराज पूरी, गौरव चारण, तुलसी राम जाट, संजय डोई, मण्डल अध्यक्ष निवाई दयाराम जाट, गिरधारी नकवाल, विष्णु चावला, पीपलू मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह, रामचंद्र गुर्जर, सीताराम चावला, भगवान दास बाहेती, नरेन्द्र अजमेरा, संगीता सैन, हेमंत पंवार, कार्तिक बम्ब, सीताराम सोनी, शिवदयाल बेनीवाल, रामबाबू गुप्ता, किरण सोनी, भंवर सिंह सोलंकी, जयनारायण वर्मा, अर्जुन उतवाल, बाबू लाल शर्मा काबरा, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, शंकर विजय, सुरेश कुमावत, सत्यनाराय मीणा, मंजू बलाई, बबिता सैनी, नमो गौतम मण्डल अध्यक्ष उनियारा, मण्डल अध्यक्ष साँवरिया बैरागी, धोलू गुर्जर मण्डल अध्यक्ष देहात टोंक, बनवारी चौधरी, लोकेश सैनी, जिला मीडिया संयोजक राहुल देव शर्मा, विष्णु चावला, नरेन्द्र अजमेरा, प्रियवीर सिंह, जे पी भार्गव, पानमल सैनी, छोटू लाल पहाडिय़ा, राकेश शर्मा, विनोद सैनी, रामवतार सैनी, सुगन पहाडिय़ा, मोहन मेहरा, पुरण सोनी, संजय महावर, हिमांशु महावर, लेखराज महावर, वाहिद खान, गुल मोहम्मद, आलम भाई, तारिक अजीज, अमजद अली पार्षद, सलीम सहजाद, नुसरत, आशिक खान एवं वाजिद मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *