26 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा राष्ट्रीय खेल सप्ताह

ram

-पारंपरिक खेलों का भी होगा आयोजन

भीलवाड़ा। हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस दिनांक 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं फिटनेस गतिविधियों में बड़े पैमाने पर भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में 26 से 31 अगस्त 2024 तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि इसके तहत 26 अगस्त को प्रातः 8ः00 बजे अंबेडकर सर्किल, रेलवे स्टेशन के सामने से लगभग 400 विद्यार्थियों एवं कार्मिकों की रैली नगर परिषद स्टेडियम तक जाएगी। सायं 3 से 6 बजे तक खेल मैदानो को व्यवस्थित करने हेतु खिलाड़ियों द्वारा श्रमदान किया जाएगा।

27 व 28 अगस्त को परंपरागत खेल जैसे सतोलिया, रस्साकस्सी रुमाल झपट्टा (बालिका वर्ग), गिल्ली डंडा कुश्ती, कबड्डी, खो खो एवं तीरंदाजी का आयोजन कबड्डी – राजेन्द्र मार्ग विद्यालय, कुश्ती – लवकुश व्यायामशाला एवं केसरी नंदन व्यायामशाला, खो खो – खेराबाद, तीरंदाजी महावीर स्कूल मैदान में होगा।

29 अगस्त को प्रभात फेरी (2 कि.मी.) रेल्वे स्टेशन से भीमगंज चौकी एवं जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों के मध्य हॉकी खेल का आयोजन महावीर स्कूल मैदान, प्रताप नगर विद्यालय मैदान में किया जाएगा।

30 अगस्त को वॉक / रेस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज का आयोजन महावीर स्कूल मैदान, नगर परिषद खेल मैदान, महावीर स्कूल मैदान, शेख मनोहर स्कूल मैदान, सांगानेर फोर आर्म्स एकेडमी सांगानेर, वेदांत इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा।

31 अगस्त को बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, रोप जंपिंग, लेमन रेस, सर्कल रेस, लांगोरी व लंगड़ी और प्लांक चेलेंज का आयोजन सुखाडिया स्टेडियम, नगर परिषद स्टेडियम, महावीर स्कूल मैदान में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *