हरसौर। रविवार को कस्बे के एकदिवसीय दौरे पर आए विधायक अजयसिंह किलक ने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया। विधायक किलक ने समाजसेवी कुलदीप सिंह सिसोदिया, सैयद मोहम्मद चाचा एवं कचरूलाल जांगिड़ के निधन पर आयोजित शोक सभाओं में भाग लिया तथा परिवारों की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान उनके साथ मोतीराम गौरा, दुर्गासिंह राठौड़, दौलत खां मुल्तानी, अमीरदीन मुल्तानी, कुदरत अली, इब्राहिम मौलाना, सुल्तान मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विधायक किलक ने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया
ram