-विद्यार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति को करें सतत प्रयास : जिला कलक्टर
बालोतरा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में गुरुवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालोतरा, अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, प्राचार्य स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल पचपदरा, स्थानीय शिक्षाविद्, मनोनीत दो अभिभावक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान इतिहास शिक्षक डॉ. टी. के. शुक्ला ने पॉवर प्वाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से विद्यालय की समस्त गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक के मुख्य बिन्दुओं में दो हाई मास्ट लाईट का लगाना, अण्डर ग्राण्ड मल्टी परपज वाटर स्टोरेज टैंक का निर्माण, प्रार्थना सभा के लिए टिनशेड का निर्माण, खुली जिम व 400 मीटर ट्रेक का निर्माण, मेडिकल चेकअप की स्वीकृति प्रदान की गई।
तत्पश्चात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव एवं अन्य सदस्यों ने अटल टिंकरिंग लैब, विद्यालय की रसायन शास्त्र, स्मार्ट रूम, म्युजियम कॉर्नर तथा छात्राओं के सदन का अवलोकन किया और विद्यालय व्यवस्था की सराहना की। विद्यालय अवलोकन के दौरान जिला कलक्टर ने आंध्रप्रदेश से प्रवास पर आए हुए कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं से भी वार्ता की। उन्होंने परिसर में सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया और विद्यालय में पद्मश्री लोकगायक अनवर खॉन के निर्देशन में चल रही लोकगायन कार्यशाला व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के लिए सतत प्रयास करने व भय पर जीत का मूल मंत्र दिया। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने विद्यार्थियों को मिल रही सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने अभिभावकों के स्वप्न को साकार करने का संकल्प दिलाया।