अजमेर जिले के बांधों में पानी की स्थिति

ram

अजमेर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13 (ऑवर फ्लो), फॉयसागर में 26.9 (ऑवर फ्लो), रामसर में 5.2 तथा गोविन्दगढ में 2.35 (ऑवर फ्लो) मीटर पानी है। इसी प्रकार बूढ़ा पुष्कर में 6, खानपुरा तालाब में 4.6, चौरसियावास में 5.3, छोटा तालाब चाट किशनगढ़ में 5.6, लाखोलाव हनुतिया में 11, भीमसागर तिहारी में 9.3, खीरसमन्द रामसर में 5.6, मदनसागर डीडवाडा में 12.3, रणसमन्द नयागांव में 10.6, पुष्कर में 18.11, कोडिया सागर अरांई में 9.5, सुख सागर सिरोंज में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज 8.1, सुरखेली सागर अरांई में 8.5, विजयसागर लाम्बा में 10.2, विजयसागर आकोड़िया में 8.8, किशनसागर गागून्दा में 9.8 फीट तथा नया सागर मोठी में 1.20 मीटर पानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *