रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लें : जिला कलक्टर

ram

झालावाड़। रक्तदान एक पुण्य कार्य है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन रक्षक बनना चाहिए। यह बात जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को अनंग कुमार जैन स्मृति भवन में ़जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी समाज द्वारा स्व. अशोक कुमार कोठारी की स्मृति में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कही।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि रक्तदान से समय पर रक्त की उपलब्धता होने से कई जरूरतमंद रोगियों के उपचार में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रहा था। परन्तु विभिन्न संस्थाओं एवं जागरूक व्यक्तियों की सहायता से इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित करने से रक्त का संग्रहण हो रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों एवं शिविर के माध्यम से आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।
जिला कलक्टर ने रक्तदाताओं का किया सम्मान
इस दौरान जिला कलक्टर ने अनेको बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का माला पहनाकर एवं स्मृति-चिन्ह देकर सम्मान किया। जिनमें तेजमल खण्डेलवाल को 108 बार रक्तदान करने पर, मुकेश जैन को 52 बार, प्रशान्त चतुर्वेदी को 34 बार, युवराज पारेता को 21 बार एवं बसन्त कासट को 20 बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन भी जिला कलक्टर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
शिविर के दौरान संदीप काग्या, मयंक गगरानी, महेश लाहोटी, किशनचंद लाहोटी, मनोज गुप्ता, पियूष जाजू, गौरव परतानी, ललित कासट, सुरेश गुप्ता, महावीर बांगड़, सूर्यप्रकाश पनवाड़, विजय मूंदड़ा, रमेश माहेश्वरी, ओम काबरा, दिनेश लाहोटी, संजय अग्रवाल, विक्की काशवानी, गिरराज लाहोटी, रमेशचंद सेन, नन्दकिशोर सेन, कल्याण देवड़ा, शैलेश नवलखा, अनिल माहेश्वरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन मनोज कोठारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *