झालावाड़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) झालावाड़ में सत्र् 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिसके तहत एनसीवीटी व एससीवीटी योजना के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसाय में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय केन्द्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के पश्चात् रिक्त स्थानों पर प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे प्रवेश दिये जायेंगें।
संस्थान के उपनिदेशक पी.सी. गुप्ता ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से 28 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं 29 अगस्त को सायं 5 बजे तक अभ्यर्थी व्यक्तिशः संस्थान में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान में सम्पर्क कर सकते हैं।
राजकीय आई.टी.आई. झालावाड़ में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
ram