पूर्व जेडी (पीआर) दिनेश चंद्र सक्सेना के निधन पर जताया शोक

ram

चूरू। जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक दिनेश चंद्र सक्सेना के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों एवं जनसंपर्क कर्मियों ने संवेदना जाहिर की है। एडीपीआर कुमार अजय ने सक्सेना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सक्सेना का निधन पत्रकारिता एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र, सीताराम जांगिड़, वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, सूचना सहायक धर्मपाल सिंह, जसवंत सिंह मेड़तिया, संजय गोयल, बजरंग मीणा, विजय रक्षक, होम गार्ड नौरंग लाल, अजय चांवरिया आदि ने सक्सेना के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश सक्सेना का बुधवार को बीकानेर में निधन हो गया। वे लगभग 68 वर्ष के थे। सक्सेना पिछले दो तीन-दिन से अस्वस्थ थे। बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। सक्सेना के निधन की खबर सुनते प्रशासनिक और मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई। सक्सेना बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वे जनसंपर्क विभाग में विभिन्न पदों पर रहे। वहीं स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी। सक्सेना का अंतिम संस्कार गुरुवार को परदेसियों की बगीची में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *