चूरू। एससी-एसटी आरक्षण को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज की ओर से बुधवार 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी एवं पुलिस अधीक्षक जय यादव ने आईटी सेंटर सभागार में बंद से जुड़े विभिन्न संगठनों, व्यापार संगठनों, बस यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया तथा बंद के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुरोध किया।
बंद समर्थक संगठनों से चर्चा करते हुए जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि बंद से जुड़ी मांगें स्थानीय स्तर से जुड़ी हुई नहीं है, इसलिए भी यह प्रयास रहना चाहिए कि स्थानीय आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो तथा जिले के शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। उन्होेंने कहा कि आपसी सौहार्द एवं सामाजिक समन्वय के लिहाज से चूरू एक मिसाल रहा है। एक अप्रिय घटना से जिले के छवि को जो कलंक लगता है, वह लंबे समय तक मिट नहीं पाता है। इसलिए यही कोशिश रहनी चाहिए कि शांति, अहिंसा के साथ लोकतांत्रिक ढंग से बात रखी जाए। इस दौरान एंबुलैंस, हॉस्पीटल आदि आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं हो। बंद के दौरान ऎसा कोई भी गाना, भाषण आदि नहीं बजाएं, जिससे समाज के अन्य वर्गों में किसी प्रकार का विद्वेष उत्पन्न हो।
जिला कलक्टर ने आमजन से भी अनुरोध किया कि किसी प्रकार की अफवाह के शिकार नहीं हो, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री शेयर, फॉरवर्ड और पोस्ट नहीं करें। अपुष्ट सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचें और किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दें। यदि सोशल मीडिया पर कोई अवांछित टिप्पणी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान जिला कलक्टर ने डीटीओ, रोडवेज निगम प्रतिनिधियों तथा प्राइवेट बस यूनियन प्रतिनिधियों से कहा कि यात्रियों को संभावित परेशानियों से बचाने के लिए आवश्यक इंतजाम करें तथा यह सुनिश्चित करें कि रैली के रूट में बसों का परिवहन नहीं हो। उन्होंने रैली समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रखी जाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि बंद समर्थक एवं अन्य संगठन कोई ऎसी गतिविधि नहीं करें, जिससे जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। उन्होंने बताया कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। शहर भर में अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरों, ड्रॉन, गश्त आदि विभिन्न माध्यमों से समस्त एरिया पर कड़ी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की अवांछित हरकत पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बंद समर्थक संगठनों सहित विभिन्न संगठनों से कहा कि अपने-अपने समर्थकों से कहें कि किसी प्रकार की अवांछित हरकत नहीं करें कि कानून व्यवस्था के लिए प्रतिकूल स्थिति पैदा हो। शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि बंद के दौरान उनके समर्थकों की ओर से किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान एडीएम उत्तम सिंह, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ निरंजन चिरानियां, पूर्व पार्षद सीताराम खटीक, बजरंग लाल बजाड़, गजानंद खेड़ीवाल, घनश्याम अलवरिया, पार्षद विनोद खटीक, अशोक पंवार, किशन लाल गहनोलिया, प्राइवेट बस यूनियन प्रतिनिधि रणवीर सिंह कस्वां, व्यापार संघ के सुनील भाऊवाला, खाद्य व्यापार संघ के कैलाश कुमार, सब्जी मंडी यूनियन के दौलत राम, एडीपीआर कुमार अजय, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण, आरएसआरटीसी के चंद्रप्रकाश एवं विकास भट्ट, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम दनेवा, सुरेंद्र दुगावा आदि मौजूद रहे।