चूरू। चूरू जिले की राजगढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 6 (एसटी) तथा वार्ड संख्या 38 (सामान्य महिला) के उप चुनाव के लिए लोक सूचना का प्रकाशन मंगलवार को राजगढ़ रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सुशील कुमार सैनी द्वारा किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि 24 अगस्त तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। संवीक्षा 27 अगस्त को होगी। 29 अगस्त तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। 5 सितंबर को सवेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।