नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि सिनेमाघरों में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज किया जाता है। लेकिन हॉरर कॉमेडी मुंज्या के मामले में स्त्री 2 (Stree 2) मेकर्स ने एक नई चाल चल दी और मूवी को ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार किया है। मुंज्या (Munjya Tv Release) की ओटीटी रिलीज के इंतजार के बीच मूवी को छोटे पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। आइए जानते हैं कि शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर ये फिल्म कब और कहां टेलीकास्ट की जाएगी।
टीवी पर टेलीकास्ट होगी मुंज्या
7 जून 2024 को स्त्री 2 मेकर्स मैडॉक फिल्म की पेशकश की तौर पर मुंज्या को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। शरवरी वाघ, मोना सिंह और अभय वर्मा जैसे कलाकार इस मूवी में लीड रोल में नजर आए थे। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र की लोक कथा पर आधारित मुंज्या ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

ओटीटी से पहले छोटे पर्दे पर रिलीज होगी ‘मुंज्या’, जानिए कब और कहां दिखेगा डर का माहौल?
ram