नई दिल्ली। भारतीय टीम ने साल 2011 में वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। ऑलराउंडर युवराज सिंह भारत की जीत के हीरो रहे थे। उन्होंने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से अहम किरदार निभाया था। युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।टूर्नामेंट के दौरान युवराज कैंसर से जंग लड़ रहे थे। वर्ल्ड कप जीतने के बाद युवराज सिंह को कैंसर है, यह बात दुनिया को पता चली। रियल लाइफ हीरो युवराज सिंह ने इसके बाद कैंसर से जंग जीती और क्रिकेट में वापसी भी की। युवराज के संघर्ष की इस दास्तान को अब बड़े पर्दे पर फिल्माया जाने वाला है।
टी सीरीज ने किया अनाउंसमेंट
दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक का अनाउंसमेंट टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने किया है। भूषण कुमार और रवि भगचांदका इसे प्रोड्यूस करेंगे। युवराज सिंह से पहले कई क्रिकेटर की बायोपिक बन चुकी है। इनमें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, प्रवीण तांबे, महेंद्र सिंह धोनी और मिताली राज शामिल हैं।

युवराज सिंह से पहले कई क्रिकेटर्स की बन चुकी है बायोपिक, लिस्ट में एक महिला खिलाड़ी भी शामिल
ram