छीपाबडौद। छीपाबडौद उपखंड क्षेत्र सहित छीपाबडौद कस्बे व अन्य गांवों में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी व मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया और भाई की तरक्की की कामना की। भाईयों ने भी बहन को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए। बहनों ने राखी की थाली में रेशम वस्त्र, केसर, सरसों, चावल, चंदन व राखी रखकर श्रवण जी की पूजा की अर्चना की वही राखी के त्योहार का बच्चो में काफी उत्साह रहा। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर बहिनें अपने छोटे-बड़े भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए आसपास इलाकों से लेकर की लंबा सैकड़ों किलोमीटर तक का सफर तय कर राखियां बांधने पहुंची बहिनें। बहिनों ने भाइयो की कलाई पर राखी बाँधी।
बहनों ने बांधी भाई के कलाई पर राखी सजी भाइयों की कलाई
ram