बहरोड़। मुख्यालय पर स्थित उप कारागृह में बड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। कालू राम मीना जेलर उप कारागृह बहरोड़ ने बताया कि इस दौरान बंदियों की बहनों द्वारा बंदी भाईयो के रांखी बांध कर और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन मनाया। इस दौरान बंदी ओर बहनों की आंखे नम रही। बंदियों ने भविष्य में सही रास्ते पर चलने का वचन दिया। जेल प्रशासन द्वारा इस त्यौहार के लिए विशेष प्रबंध किए गए। इस दौरान जेलर कालू राम मीना, जगमाल, अविनाश, विक्रम, नवीन, प्रियंका समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

उप कारागृह बहरोड़ में मनाया रक्षाबंधन
ram