उदयपुर। उदयपुर में चाकूबाजी की एक दुखद घटना में घायल छात्र देवराज की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हमला 16 अगस्त को हुआ था, जब छात्र पर उसी के साथ पढ़ने वाले छात्र ने स्कूल के बाहर चाकू से हमला किया था। घटना के बाद देवराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही थी। बावजूद डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के, छात्र की जान नहीं बचाई जा सकी और उसकी मौत हो गई।
पुलिस इस मामले में आरोपी छात्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद शुक्रवार से उदयपुर शहर में तनाव का माहौल है। घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बाजार बंद करवाए थे और कई जगह आगजनी व तोड़फोड़ की थी। लोगों ने आरोपी का मकान बुलडोजर से गिराने की मांग की थी।
इसके बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी छात्र जिस मकान में रहता था, उसे अवैध मानते हुए बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था।

उदयपुर चाकूबाजी कांड: छात्र देवराज ने तोड़ा दम, अस्पताल के बाहर विरोध शुरू
ram


