पिछोला की लहरों के संग लहराया तिरंगा, नाव पर निकाली तिरंगा यात्रा, सांसद डॉ. रावत ने की शिरकत

ram

उदयपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरूवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में पिछोला झील में नाव से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बतौर अतिथि शिरकत करते हुए हर घर तिरंगा का संदेश दिया। पिछोला झील के दूध तलाई छोर पर तिरंगे से सजी धजी नाव में सांसद डॉ रावत सहित सभी अतिथि हाथों में तिरंगा ध्वज थामे सवार हुए। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के लोक कलाकारों ने ढोलक, हारमोनियम, करताल व गागर जैसे परंपरागत वाद्यों के साथ राजस्थानी लोक गीतों की स्वर लहरियां बिखेरी। मधुर संगीत के साथ पिछोला की लहरों पर जब तिरंगे से सजी धजी नावें गुजरी तो वातावरण देश भक्ति से ओतप्रोत हो उठा।

सांसद रावत ने सभी देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आयोजित हो रहे हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ते हुए शान और सम्मान के साथ तिरंगा लहराने का आह्वान किया। इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के उप निदेशक पवन अमरावत, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ कमलेश शर्मा, दुर्गेश चांदवानी, हेमन्त मेहता, एसएल सालवी, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सांसद ने लोक गायकों को दी संगत परंपरागत लोकवाद्यों पर लोक कलाकारों की मनोहारी प्रस्तुति से सांसद डॉ रावत मुग्ध हो उठे। उन्होंने स्वयं गाने की इच्छा व्यक्त की तथा लोक गीत ‘धरती धोरों री…. पर लोक कलाकारों को संगत दी। इस दौरान मौजूद अन्य अतिथियों ने भी सांसद के संग धरती धोरा री….गीत गाकर स्वतंत्रता दिवस के उत्साह की अभिव्यक्ति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *